हमारे प्रमुख अभियान

हिंदू रक्षा मंच एक राष्ट्रवादी, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज की सुरक्षा, एकता और गौरव की रक्षा करना है। मंच का विश्वास है कि संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव होता है। इसी उद्देश्य से हम देशभर में विविध अभियानों के माध्यम से समाज में जागरूकता, सेवा और संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना जगाने का कार्य कर रहे

freepik__hindu-womens-demonstration-against-love-jihad-even__6148

लव जिहाद से सुरक्षा

समाज में फैली छल-कपट की प्रवृत्तियों से युवतियों को सचेत और सुरक्षित रखने हेतु जनजागरूकता अभियान। परिवारों और युवाओं को शिक्षित कर सामाजिक सद्भाव, सम्मान और सुरक्षा की भावना को प्रोत्साहित करना।

freepik__-land-ke-liye-protest-ki-image-banao__6146

भूमि जिहाद के विरुद्ध कार्य

हिंदू समाज की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक भूमि की सुरक्षा के लिए जनजागरण और कानूनी सहायता प्रदान करना। भूमि अधिग्रहण या अवैध कब्ज़े जैसी प्रवृत्तियों से समाज को सचेत कर सामाजिक न्याय और संतुलन बनाए रखना।

freepik__-cow-help-ke-liye-hindu-protest-ki-image-banao-cow__6150

गौमाता रक्षा कार्य

गौमाता भारतीय संस्कृति और जीवन का आधार हैं। हिंदू रक्षा मंच गौमाता की रक्षा, सेवा और संवर्धन को अपना नैतिक एवं धार्मिक कर्तव्य मानता है।

freepik__protect-hindu-religious-land-raise-awareness-again__6145

धार्मिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण

मंदिरों, तीर्थस्थलों और पवित्र स्थलों की रक्षा तथा प्राचीन परंपराओं के पुनरुत्थान के लिए कार्य। हिंदू संस्कृति, पर्व-त्योहारों और संस्कारों के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष कार्यक्रम।

freepik__the-style-is-candid-image-photography-with-natural__6149

समाज जागरण एवं संगठन

समाज में एकता, भाईचारा और आत्मसम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए रैलियाँ, संगोष्ठियाँ और जनजागरण अभियान।

freepik__the-style-is-candid-image-photography-with-natural__6151

सेवा एवं सहायता

आपदा, महामारी या किसी भी सामाजिक संकट के समय पीड़ित परिवारों की सहायता करना — भोजन, स्वास्थ्य, राहत और शिक्षा संबंधी सेवाएँ उपलब्ध कराना।

आइए, हम मिलकर हिन्दू राष्ट्र के निर्माण और भारत के पुनर्जागरण में भागीदार बनें।